प्रसव के बाद भैंस की देखभाल

प्रसव के बाद भैंस की देखभाल

प्रसव के बाद भैंस की देखभाल में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:

Ø  पिछले हिस्से व अयन को धोकर, एक-दो घंटे के अंदर बच्चे को खीस पिला देनी चाहिए।

Ø  भैंस को गुड़, बिनौला तथा हरा चारा खाने को देना चाहिए। उसे ताजा या हल्का गुनगुना पानी पिलाना चाहिए। अब उसके जेर गिरा देने का इंतजार करना चाहिए।

Ø  आमतौर पर भैंस ब्याने के बाद 2-8 घंटे में जेर गिरा देती है। जेर गिरा देने के बाद भैंस को अच्छी तरह से नहला दें। यदि योनि के आस-पास खरोंच या फटने के निशान हैं तो तेल आदि लगा दें जिससे उस पर मक्खियाँ न बैठें।

Ø  भैंस पर तीन दिन कड़ी नजर रखें। क्योंकि ब्याने के बाद

·         बच्चेदानी का बाहर आना,

·         परभक्षी द्वारा भैंस को काटना,

·         दुग्ध ज्वर होना आदि समस्याओं की सम्भावना इसी समय अधिक होती है।